SCO Defense Ministers Meet: शंघाई सहयोग संगठन के सदस्यों को देशों की संप्रभुता का सम्मान करना चाहिए- गडकरी
Nitin Gadkari | Photo: ANI

नयी दिल्ली, 28 अप्रैल: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के देशों के साथ संपर्क भारत की प्राथमिकता है. उन्होंने प्रत्येक देश की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता को कायम रखने के लिए मांग-आधारित, सतत विकास सुनिश्चित करने पर जोर दिया.

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री गडकरी ने एससीओ के परिवहन मंत्रियों की 10वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि भारत इस क्षेत्र में अर्थव्यवस्था और जनसंपर्क को बढ़ावा देने के लिए एससीओ पर विशेष ध्यान देता है. यह भी पढ़ें: SCO Defense Ministers Meet: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रूसी रक्षा मंत्री के साथ द्विपक्षीय वार्ता की, शांति और सुरक्षा से जुड़े विभिन्न मामलों की चर्चा

उन्होंने कहा, एक-दूसरे से संपर्क अपने आप में ही एक आर्थिक गुणक है... एससीओ देशों के साथ संपर्क हमारी प्राथमिकता है. हमें हर देश की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के लिए सहयोग, मांग आधारित विकास और सम्मान सुनिश्चित करना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत परिवहन क्षेत्र को अधिक कुशल और विश्वसनीय बनाने के लिए समाधानों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है.

गडकरी ने कहा, ‘‘भारत, एससीओ सदस्यों की पहल की सराहना करता है. एससीओ का उद्देश्य क्षेत्र में सुरक्षा को मजबूत करना और राजनीतिक व्यापार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाना है.’’

उन्होंने कहा, हम सभी को आश्वस्त करते हैं कि भारत इस क्षेत्र में जुड़ाव में सुधार के लिए सहयोग करने के लिए तैयार है.

गडकरी ने ट्वीट में कहा, सभी सदस्य देश डिजिटल परिवर्तन और नवीन प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा देने, परिवहन को कार्बन मुक्त करने और दक्षता तथा स्थिरता बढ़ाने के लिए एससीओ सदस्य राष्ट्रों के साथ मिलकर काम करने के विचार से सहमत हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)