शिलांग, 26 सितंबर : मेघालय के ईस्ट जयंतिया हिल्स की रहने वाली दो नाबालिग लड़कियों को असम के कलैन इलाके से बचाया गया है और उनका अपहरण करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर मेघालय पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी और असम पुलिस की मदद से लड़कियों का पता लगाया. यह भी पढ़ें : Maharashtra: एटीएम केंद्रों में ग्राहकों को ठगने के आरोप में दो लोग धरे गये
उन्होंने बताया कि सैदुल इस्लाम और राजू नाम के दो व्यक्तियों ने नाबालिग लड़कियों से दोस्ती बढ़ाई थी और फिर उनका अपहरण कर लिया. अधिकारी ने बताया कि लड़कियों को बाल कल्याण समिति को सौंपा जाएगा.