नयी दिल्ली, 24 नवंबर दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने राष्ट्रीय राजधानी में बड़े पैमाने पर कचरा उत्पन्न करे वाले स्थानों (बल्क वेस्ट जनरेटर बीडब्ल्यूजी) के पंजीकरण और निगरानी के लिए एक नया सॉफ्टवेयर लॉन्च किया है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
'बल्क वेस्ट जनरेटर (बीडब्ल्यूजी)' उन स्थानों को कहते हैं जो प्रतिदिन 100 किलोग्राम से अधिक कचरा उत्पन्न करते हैं, जिसमें आवासीय परिसर, वाणिज्यिक प्रतिष्ठान, होटल, बैंक्वेट हॉल, अस्पताल और अन्य स्थान शामिल हैं।
बयान में कहा गया है कि यह सॉफ्टवेयर एमसीडी को इन स्थानों में कचरे के निपटान की प्रक्रियाओं की प्रभावी निगरानी करने में सक्षम बनाएगा।
बयान में कहा गया कि यह पहल ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 के तहत अनिवार्य रूप से दिल्ली में प्रभावी अपशिष्ट प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए एमसीडी के प्रयासों का हिस्सा है।
इसमें कहा गया कि लांच किया गया सॉफ्टवेयर बीडब्ल्यूजी को पंजीकृत करने तथा कचरा प्रबंधन नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए एक सुव्यवस्थित और उपयोगकर्ता-अनुकूल प्रणाली प्रदान करता है।
बड़े पैमाने पर कचरा उत्पन्न करे वाले स्थानों (बल्क वेस्ट जनरेटर बीडब्ल्यूजी) को यथाशीघ्र 311 ऐप या पोर्टल के माध्यम से सॉफ्टवेयर पर पंजीकरण कराना आवश्यक है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)