नई दिल्ली, 28 नवंबर : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में पीवीआर सिनेमा हॉल के पास आज सुबह संदिग्ध धमाका हुआ. बताया जा रहा है कि पीवीआर के पास बंसी स्वीट्स के सामने यह धमाका हुआ. इसकी जानकारी पीसीआर कॉल को 11 बजकर 48 मिनट पर मिली. प्रशांत विहार इलाके में संदिग्ध धमाके जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. इसके अलावा दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम भी घटनास्थल पर मौजूद है. हालांकि, अब तक इस मामले में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है.
प्रशांत विहार में सीआरपीएफ स्कूल के पास हुए धमाके के एक महीने बाद यह दूसरी घटना हुई है. बीते महीने सीआरपीएफ स्कूल के पास हुए धमाके में स्कूल की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई थी. साथ ही आस-पास की दुकानों को भी नुकसान पहुंचा था. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया था कि धमाके की आवाज सुनकर उन्होंने तुरंत अपने घरों और दुकानों से बाहर निकलकर देखा. इसमें कोई हताहत नहीं हुआ था. प्रशांत विहार इलाके में सीआरपीएफ स्कूल के पास हुए विस्फोट मामले में दिल्ली पुलिस ने एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की थी. यह भी पढ़ें : न्यायालय ने सीबीआई की याचिका पर यासीन मलिक और दूसरे आरोपियों से मांगा जवाब
दिल्ली के प्रशांत विहार में संदिग्ध विस्फोट
VIDEO | Explosion reported in Prashant Vihar area of #Delhi. Fire tenders reach the spot. More details awaited.
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/Rchohvl1vY
— Press Trust of India (@PTI_News) November 28, 2024
एक ऑफिस संचालक आशु गुप्ता ने आईएएनएस को बताया था कि ब्लास्ट की वजह से उसके बाथरूम के शीशे टूट गए थे और छत की दीवार में भी दरार आ गई थी. उन्होंने बताया कि घटनास्थल से उनके ऑफिस की दूरी करीब 40-50 मीटर है. उन्होंने बताया कि धमाका काफी तेज था. यदि साधारण बम या सिलेंडर ब्लास्ट होता, तो इतनी दूर तक उसका असर नहीं दिखता. यह कोई साधारण विस्फोट नहीं हो सकता.