खेल की खबरें | हेली मैथ्यूज सीमित ओवरों के भारत दौरे पर वेस्टइंडीज महिला टीम की कप्तानी करेंगी

सेंट जोंस (एंटीगा), 28 नवंबर ऑलराउंडर हेली मैथ्यूज अगले महीने भारत दौरे के दौरान 15 सदस्यीय वेस्टइंडीज महिला टीम की अगुवाई करेंगी।

वेस्टइंडीज की महिला टीम इस दौरे पर तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और तीन वनडे मैचों की श्रृंखला खेलेगी।

टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला 15 दिसंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में शुरू होगी और इसके बाद 22 दिसंबर से वडोदरा के वडोदरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एकदिवसीय श्रृंखला खेली जाएगी।

इस एकदिवसीय श्रृंखला से दोनों टीमों के पास आईसीसी महिला चैंपियनशिप के महत्वपूर्ण अंक हासिल करने का मौका होगा।

वेस्टइंडीज की महिला टीम ने 2016 में सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए भारत का दौरा किया था। वेस्टइंडीज ने तक टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला को 3-0 से अपने नाम किया था जबकि भारत ने इसी अंतर से एकदिवसीय श्रृंखला को जीता था।

टीम की दिग्गज खिलाड़ी स्टेफनी टेलर फिलहाल चोट से उबर रही हैं और वह इस दौरे से बाहर रहेंगी।

भारत दौरे के लिए वेस्टइंडीज महिला टीम: हेली मैथ्यूज (कप्तान), शेमाइन कैंपबेल (उप-कप्तान), आलिया एलेने, शमिलिया कॉनेल, नेरिसा क्राफ्टन, डिएंड्रा डॉटिन, एफी फ्लेचर, शबिका गजनबी, चिनेले हेनरी, जाएदा जेम्स, कियाना जोसेफ, मैंडी मुंगसर, अश्मिनि मुनिसर, करिश्मा रामहरैक, राशदा विलियम्स।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)