Vaishno Devi Yatra 2021: वैष्णो देवी यात्रा नवरात्रि से शुरू, मंगलवार से श्रद्धालुओं के स्वागत की तैयारी पूरी
माता वैष्णो देवी (Photo Credit- Wikimedia Commons)

Vaishno Devi Yatra 2021:  कोविड-19 महामारी के बीच यहां माता वैष्णो देवी गुफा मंदिर नवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं का मंगलवार से स्वागत करने वाला है. अधिकारियों ने बताया कि त्रिकूट पर्वत पर स्थित इस मंदिर को सजाने के लिए विभिन्न प्रकार के फूलों का उपयोग किया गया है. उन्होंने बताया कि नवरात्रि के अवसर पर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक प्रबंध किये गये हैं. उन्होंने बताया कि बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश कुमार ने भवन और श्रद्धालुओं के लिए अन्य स्थानों पर की गई व्यवस्था की सोमवार को समीक्षा की.

अधिकारियों ने बताया कि कुमार ने कटरा, दर्शनी देवड़ी, बाणगंगा, अर्द्धकुवारी, ताराकोट मार्ग, सांझी छत, हिमकोटी मार्ग, भवन, भैरों परिसर और कटरा से भवन तक अन्य स्थानों पर यात्रा पंजीकरण काउंटर पर की गई व्यवस्था का जायजा भी लिया.कुमार ने कोविड-19 से जुड़े सभी प्रोटोकॉल एवं दिशानिर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए किये की गई व्यवस्था की भी समीक्षा की. यह भी पढ़े: Mata Vaishno Devi: अब घर बैठे पा सकते हैं माता वैष्णो देवी का प्रसाद, इसके लिए करानी होगी ऑनलाइन बुकिंग

अधिकारियों ने बताया कि शांति, समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य के लिए शत चंडी महा यज्ञ की भी व्यवस्था की गई है. त्योहार के दौरान प्रति दिन पूर्वाह्न साढ़े 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक यज्ञ का टीवी पर सीधा प्रसारण किया जाएगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)