पॉर्नहब के साथ कारोबारी संबंधों की जांच करेंगे मास्टरकार्ड और वीजा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. एक अखबार के जाने माने स्तंभकार ने आरोप लगाया है कि अश्लील वीडियो प्रसारित करने वाली यह वेबसाइट दुष्कर्म समेत कई आपत्तिजनक वीडियो दिखाती है, जिसके बाद कंपनियों का यह बयान आया है।

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Image)

एक अखबार के जाने माने स्तंभकार ने आरोप लगाया है कि अश्लील वीडियो प्रसारित करने वाली यह वेबसाइट दुष्कर्म समेत कई आपत्तिजनक वीडियो दिखाती है, जिसके बाद कंपनियों का यह बयान आया है.  ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ के स्तंभकार निकोलस क्रिस्टोफ ने शुक्रवार को लिखा था कि पॉर्नहब वेबसाइट पर दुष्कर्म के दृश्य, बदले की भावना से बनाए गए अश्लील वीडियो और लोगों की मंजूरी के बिना बनाए गए वीडियो दिखाए जा रहे हैं. पॉर्नहब ने इन आरोपों पर अभी कोई टिप्पणी नहीं की है.

यह भी पढ़े | China Makes Nuclear Powered Artificial Sun: चीन ने ‘कृत्रिम सूरज’ बनाने का किया दावा, असली से है 10 गुना अधिक शक्तिशाली, पढ़ें पूरी रिपोर्ट.

ऑनलाइन भुगतान सेवा प्रदाता कंपनी ‘पेपल’ ने पिछले साल पॉर्नहब के लिए सेवा रोक दी थी. पॉर्नहब का मालिकाना हक ‘माइंडगीक’ के पास है. स्तंभकार ने इस वेबसाइट के साथ काम करने वाली अन्य क्रेडिट कार्ड कंपनियों से अपील की है कि वे पॉर्नहब के साथ काम करना बंद करें. क्रिस्टोफ के स्तंभ पर प्रतिक्रिया देते हुए वीजा और मास्टरकार्ड ने रविवार को कहा कि वे इस मामले की जांच कर रहे हैं.

यह भी पढ़े | Farmers Protest: लंदन में किसान आंदोलन के समर्थन में भारतीय दूतावास के बाहर प्रदर्शन, सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई, देखें वीडियो.

वीजा ने कहा, ‘‘ हम आरोपों से अवगत हैं और हम तत्काल जांच के लिए संबंधित वित्तीय संस्थाओं से बातचीत कर रहे हैं. इसके अलावा हम इस वेबसाइट के मालिकाना हक वाली कंपनी के साथ सीधे बातचीत कर रहे हैं.’’ उसने कहा कि यदि वेबसाइट पर लगे आरोप सही साबित होते हैं, तो वेबसाइट को वीजा के जरिए भुगतान स्वीकार करने से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा.  मास्टरकार्ड ने भी कहा कि वह मामले की जांच कर रही है. [Poll ID="null" title="undefined"]

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\