Maruti Suzuki India: मारुति सुजुकी की बिक्री अक्टूबर में 24 प्रतिशत घटी
मारुति सुजुकी(Photo Credits: FB)

नई दिल्ली, 1 नवंबर: देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) (एमएसआई) ने सोमवार को कहा कि अक्टूबर 2021 में उसकी बिक्री 24 प्रतिशत घटकर 1,38,335 इकाई रह गई.एमएसआई ने एक बयान में कहा कि उसने पिछले साल अक्टूबर में 1,82,448 इकाइयों की बिक्री की थी.यह भी पढ़े: Maruti Suzuki का अगस्त का उत्पादन आठ प्रतिशत घटा, आर्थिक संकट नहीं बल्कि यह है वजह

कंपनी ने बताया कि उसकी घरेलू बिक्री पिछले महीने 32 प्रतिशत घटकर 1,17,013 इकाई रह गई, जो अक्टूबर 2020 में 1,72,862 इकाई थी.मारुति सुजुकी ने कहा, ‘‘समीक्षाधीन महीने के दौरान इलेक्ट्रॉनिक घटकों की कमी के चलते वाहनों का विनिर्माण प्रभावित हुआ, हालांकि कंपनी ने इसके असर को कम करने के लिए सभी संभव उपाय किए.’’

हिंदुजा समूह की प्रमुख फर्म अशोक लीलैंड ने बताया कि अक्टूबर में कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 11 प्रतिशत बढ़कर 11,079 इकाई रही.अशोक लीलैंड ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में कुल 9,989 इकाई बेची थीं.कंपनी ने बताया कि उसकी कुल घरेलू बिक्री 13 प्रतिशत बढ़कर 10,043 इकाई रही.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)