Pulwama में शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की पत्नी Nikita Kaul भारतीय सेना में शामिल, लेफ्टिनेंट जनरल ने उनके कंधे पर लगाए स्टार
निकिता कौल (Photo Credits: ANI)

जम्मू, 29 मई. पुलवामा (Pulwama) में शहीद हुए अपने पति मेजर विभूति शंकर धौंदियाल (Major Vibhuti Shankar Dhoundiyal) के पदचिह्नों पर चलते हुए निकिता कौल (Nikita Kaul) शनिवार को सेना में शामिल हो गयीं. सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी (Lieutenant General YK Joshi) ने तमिलनाडु के चेन्नई (Chennai) में अधिकारियों की प्रशिक्षण अकादमी में उनके कंधों पर स्टार लगाए. रक्षा मंत्रालय, उधमपुर के जन संपर्क अधिकारी (पीआरओ) ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस समारोह का एक संक्षिप्त वीडियो साझा किया है. पीआरओ उधमपुर ने ट्वीट किया, ‘‘पुलवामा में प्राण न्योछावर करने वाले मेजर विभूति शंकर धौंदियाल को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया. उन्हें सर्वश्रेष्ठ श्रद्धांजलि देते हुए आज उनकी पत्नी निकिता कौल ने सेना की वर्दी पहन ली. यह उनके लिए गर्व का मौका होगा क्योंकि सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट वाई के जोशी ने उनके कंधे पर स्टार लगाए.’’ यह भी पढ़ें- Balakot Air Strike: बालाकोट एयर स्ट्राइक के 2 साल, जानें कैसे भारत ने पाकिस्तान में घुसकर लिया था पुलवामा का बदला.

मेजर धौंदियाल जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे और राष्ट्र के लिए उनके बलिदान को लेकर उन्हें शौर्य चक्र (मरणोपरांत) से सम्मानित किया गया. इस ट्वीट के बाद कई लोगों ने सेना और शहीद सैन्यकर्मी की पत्नी की सराहना की है.

देखें वीडियो-

स्वप्निल पांडे ने लिखा ‘‘आपको पता है यह इसलिए महत्वपूर्ण है कि सैनिक ना भी रहे लेकिन सेना उनके परिवारों को कभी अकेलापन का अहसास नहीं होने देती है. बहादुर अधिकारी से शादी करने वाली और अब खुद वर्दी पहनने वाली वीर नारी का साथ देना सेना के मूल्यों और इसके आचार संहिता को प्रदर्शित करता है.’’ कुछ और लोगों ने भी कौल की सराहना करते हुए लिखा, ‘‘दिवंगत अधिकारी को यह सर्वश्रेष्ठ श्रद्धांजलि है.’'