नयी दिल्ली, 12 अक्टूबर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को कहा कि सरकार कूड़ा जलाने समेत प्रदूषण रोधी नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए जल्द ही पर्यावरण मार्शल तैनात करेगी।
राय ने कहा कि निर्माण कार्य शुरू करने वाले आम लोग, निजी और सरकारी एजेंसियों को धूल प्रदूषण को रोकने के लिए पर्याप्त उपाय करने होंगे नहीं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े | Hathras Case: यूपी की जेल में बंद 4 ‘पीएफआई सदस्यों’ से ED करेगी पूछताछ.
राय ने पत्रकार वार्ता में कहा, "पर्यावरण नियमों के उल्लंघन पर नजर रखने के लिए जल्द ही पर्यावरण मार्शल तैनात करेंगे।"
मंत्री ने कहा कि सरकार बार-बार की चेतावनी के बावजूद धूल नियंत्रण नियमों को तोड़ने वाले 20,000 वर्ग मीटर से ज्यादा के निर्माण स्थल के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
राय ने कहा, " मैंने निरीक्षण के दौरान पाया है कि छोटे स्थल पर भी धूल नियंत्रण नियमों का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन कर रहे हैं।"
यहां विकास सदन के पास निर्माण स्थल पर धूल नियंत्रण उपाय नहीं करने पर राय ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) पर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाने का आदेश दिया था।
मंत्री ने बताया कि 13 प्रदूषण हॉटस्पॉट (जहां सबसे ज्यादा प्रदूषण होता है) पर नजर रखने के लिए नगर निगमों के नौ उपायुक्तों को नोडल अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)