भोपाल: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा उप चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मी जोरो पर है. इस बीच पार्टी के नेता एक दूसरे के खिलाफ बयान बाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर ने एक दिन पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ बयान दिया कि मान लीजिए कमलनाथ (Kamal Nath) दूसरे बड़े उद्योगपति हैं, वो शिवराज सिंह चौहान की तरह भूखे नंगे नहीं हैं. शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के पास पहले पांच एकड़ की जमीन हुआ करती थी. लेकिन अब उनके पास हजारों एकड़ में जमीन है. कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर के इस बयान पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने पलटवार किया है.
नरोत्तम मिश्रा ( Minister Narottam) ने दिनेश कुमार के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कमलनाथजी मुंह में सोने के चम्मच के साथ पैदा हुए थे, उनके पार्टी के विधायक ने ये कहा है. क्या गरीब पैदा होना अपराध है? एक समान्य परिवार से आने वाले सीएम से कांग्रेस चिढ़ती है. यह भी पढ़े: मध्यप्रदेश में शुरू हुआ जुबानी जंग: पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ को रावण और ज्योतिरादित्य सिंधिया को बताया विभीषण
Kamal Nath ji was born with a golden spoon in his mouth & his party's legislator has said this. Is it a crime to be born poor? A CM from humble origins is what irks the Congress: Madhya Pradesh Home Minister Narottam Mishra on Dinesh Gurjar's statement on Shivraj S Chouhan https://t.co/CiRfIwwJvp pic.twitter.com/dYMcziUFcJ
— ANI (@ANI) October 12, 2020
वहीं मध्यप्रदेश में कांग्रेस के नेता दिनेश गुर्जर के बयान का सीएम शिवराज सिंह चैहान ने अपने ही अंदाज में जवाब दिया है और कहा है, "हां, मैं नंगे-भूखे परिवार से हूं. " मुख्यमंत्री चौहान ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, "हां, मैं नंगे-भूखे परिवार से हूं, इसीलिए उनका दुख-दर्द समझता हूं. हां मैं गरीब हूं, इसीलिए गरीब बेटे-बेटियों को मामा बन पढ़ाता हूं. गरीब हूं, इसीलिए गरीब मां-बाप की बेटियों का कन्यादान करता हूं. गरीब हूं, इसीलिए हर गरीब का दर्द समझता हूं, प्रदेश को समझता हूं. (इनपुट आईएएनएस)