सिडनी, दो जनवरी: हरफनमौला ब्यू वेबस्टर को शुक्रवार से भारत के खिलाफ शुरू हो रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट में खराब फॉर्म से जूझ रहे मिचेल मार्श की जगह आस्ट्रेलियाई टीम में रखा गया है.
मेजबान कप्तान पैट कमिंस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. तैतीस वर्ष के मार्श चार टेस्ट की सात पारियों में 73 रन ही बना सके हैं. उन्होंने अब तक महज 33 ओवर गेंदबाजी करके तीन विकेट लिये. यह भी पढें: MLR vs ADS BBL 2024-25 Dream11 Team Prediction: आज मेलबर्न रेनेगेड्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच मुकाबला, यहां देखें पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड और बेस्ट ड्रीम11 टीम
कमिंस ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ हमारी टीम में एक बदलाव है. मिचेल मार्श की जगह ब्यू वेबस्टर खेलेंगे. मिचेल को पता है कि उसने रन नहीं बनाये हैं.’’ भारत ए के खिलाफ नवंबर में खेलने वाले 31 वर्ष के वेबस्टर ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 148 विकेट लिये और 5247 रन बनाये हैं.
कमिंस ने मिचेल स्टार्क की फिटनेस को लेकर लग रही अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि वह पांचवां टेस्ट खेलेंगे. उन्होंने कहा ,‘‘ उसका स्कैन कराया गया था और वह खेलने के लिये फिट है.’’
बॉक्सिंग डे टेस्ट में स्टार्क पसली में सूजन से जूझ रहे थे लेकिन टीम फिजियो से मदद लेकर उन्होंने प्रभावी गेंदबाजी की.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)