Share Market: शुरुआती कारोबार में बाजार चढ़े, सेंसेक्स ने फिर 63,000 का स्तर किया हासिल
Share Market Representative (Photo Credit: ANI)

मुंबई, 29 मई: अमेरिकी बाजारों में सकारात्मक रुख और विदेशी कोषों की लिवाली जारी रहने के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर बाजारों में तेजी रही. इस दौरान सेंसेक्स ने एक बार फिर 63,000 अंक के महत्वपूर्ण स्तर को हासिल कर लिया. इस दौरान लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 507.22 अंक बढ़कर 63,008.91 के स्तर पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 141.85 अंक चढ़कर 18,641.20 पर था. यह भी पढ़ें: Share Market: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 234 अंक चढ़ा

सेंसेक्स के शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट और बजाज फाइनेंस उल्लेखनीय रूप से बढ़े.

दूसरी ओर पावर ग्रिड और एचसीएल टेक्नोलॉजीज में गिरावट हुई. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 350.15 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.71 प्रतिशत उछलकर 77.50 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)