Sensex Update: सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से पांच कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 62,508 करोड़ रुपये बढ़ा
बीएसई (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 12 सितंबर : सेंसेक्स (Sensex) की शीर्ष 10 में से पांच कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 62,508.32 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही. समीक्षाधीन सप्ताह में हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और भारती एयरटेल के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई. वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक तथा बजाज फाइनेंस के बाजार मूल्यांकन में गिरावट आई. सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 23,582.73 करोड़ रुपये बढ़कर 15,37,600.23 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही. भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 15,377.67 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 3,76,917.83 करोड़ रुपये पर और एचडीएफसी का मूल्यांकन 12,836.43 करोड़ रुपये के उछाल से 5,11,126.48 करोड़ रुपये रहा.

इस दौरान हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 9,997.52 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 6,59,941.45 करोड़ रुपये तथा एसबीआई की 713.97 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 3,85,721.71 करोड़ रुपये रही. इस रुख के उलट बीते सप्ताह टीसीएस के बाजार मूल्यांकन में 18,347.3 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 14,02,587.80 करोड़ रुपये पर आ गया. बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 5,824.68 करोड़ रुपये घटकर 4,48,383.08 करोड़ रुपये रह गया. एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 4,429.22 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 8,67,933.20 करोड़ रुपये तथा इन्फोसिस का 3,605.59 करोड़ रुपये के नुकसान से 7,17,639.19 करोड़ रुपये रह गया. यह भी पढ़ें : Sensex Update: सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से नौ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2.93 लाख करोड़ रुपये बढ़ा

आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 3,013.49 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 4,99,218.97 करोड़ रुपये रह गई. शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, एसबीआई तथा भारती एयरटेल का स्थान रहा. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 175.12 अंक या 0.30 प्रतिशत के लाभ में रहा.