Maratha Community Reservation: मराठा आरक्षण की मांग को लेकर एक संगठन ने मंत्री राजेश टोपे का रोका रास्ता, तीन कार्यकर्ता गिरफ्तार
गिरफ्तार/ प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

जालना/महाराष्ट्र, 17 सितंबर: सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण (Maratha Reservation) की मांग को लेकर महाराष्ट्र के मंत्री राजेश टोपे का रास्ता रोकने पर यहां बृहस्पतिवार को एक संगठन के तीन कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पुलिस ने यह जानकारी दी. उच्चतम न्यायालय ने हाल ही में एक अंतरिम आदेश जारी कर 2018 के उस कानून के क्रियान्वयन पर रोक लगा दी, जिसमें मराठा समुदाय को आरक्षण देने का प्रावधान किया गया है.

जालना के टाउन हॉल में 'मराठवाड़ा मुक्तिसंग्राम दिन' के अवसर पर एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद टोपे अपनी कार की ओर जा रहे थे, तभी मराठा महासंघ के चार से पांच कार्यकर्ता 'जय भवानी, जय शिवाजी' और 'हमें चाहिए आरक्षण' के नारे लगाना शुरू कर दिया. उन्होंने टोपे का रास्ता भी रोका.

यह भी पढ़ें:  7th Pay Commission: कृषि विश्वविद्यालयों के कर्मचारियों की सैलरी पर केंद्र सरकार ने कही ये बड़ी बात

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस पर पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और उन्होंने तीन कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. हैदराबाद के निजाम के नियंत्रण से क्षेत्र के मुक्त होने को लेकर हर साल 17 सितंबर को मराठवाड़ा मुक्तिसंग्राम दिन मनाया जाता है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)