Maratha Reservation Movement: दो विधायकों के घरों और सरकारी इमारत में आग लगाई, कर्फ्यू लागू
Violence Photo Credits: Twitter

छत्रपति संभाजीनगर, 31 अक्टूबर : मराठा समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर जारी आंदोलन को सोमवार को हिंसा और आगजनी ने अपनी गिरफ्त में ले लिया. प्रदर्शनकारियों ने तीन विधायकों के घरों और कार्यालयों में तोड़फोड़ की और आग लगा दी तथा एक नगरपालिका भवन को फूंकने के साथ सड़क जाम कर दिया. पुलिस ने यह जानकारी दी. हिंसा की घटनाएं मध्य महाराष्ट्र के बीड जिले में हुईं जहां स्थानीय प्रशासन ने उसके कुछ हिस्सों में अगले आदेश तक कर्फ्यू लगा दिया. एक इलाके में पुलिस ने मराठा प्रदर्शनकारियों को तितर-बीतर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे जो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के एक नेता के घर के बाहर एकत्र हुए थे. बीड में शाम को स्थानीय राकांपा कार्यालय को भी फूंक दिया गया.

अधिकारियों ने बताया कि राकांपा के दो विधायकों के घरों में आग लगा दी गयी जबकि सत्तारूढ़ भाजपा के एक विधायक के कार्यालय में प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की. उन्होंने बताया कि कोई हताहत नहीं हुआ. हिंसा और आगजनी की घटनाएं बीड और छत्रपति संभाजीनगर जिलों में हुईं, जबकि मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे आरक्षण की मांग के समर्थन में जालना जिले के एक गांव में अपना आमरण अनशन जारी रखे हुए हैं. उनकी हालत उपवास के आठवें दिन बिगड़ गयी. वह मंच पर गिर गये. वहां मौजूद लोगों ने उनकी सहायता की. पुलिस ने बताया कि बीड जिले के माजलगाव कस्बे में स्थित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के विधायक सोलंकी के आवास में आग लगा दी गई और उस पर प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने पथराव भी किया. यह भी पढ़ें : Delhi Shocker: दिल्ली में फ्लैट ढूंढ रही महिला से प्रॉपर्टी डीलर, सहयोगी ने किया दुष्‍कर्म

समूह ने सोलंकी के आवासीय परिसर में खड़ी एक कार को भी आग के हवाले कर दिया. विधायक का एक ऑडियो ‘क्लिप’ सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद यह घटना हुई. ‘क्लिप’ में राकांपा विधायक ने कथित तौर पर मराठा आरक्षण आंदोलन के बारे में बोला था और आमरण अनशन पर बैठे जरांगे पर परोक्ष टिप्पणी की थी. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उपमुख्यमंत्री अजित पवार नीत राकांपा खेमे से ताल्लुक रखने वाले माजलगाव विधायक पूर्वाह्न करीब 11 बजे हुई घटना के समय आवास के अंदर थे, या .एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-’ को बताया, ‘‘मराठा आरक्षण के बारे में विधायक सोलंकी की एक ऑडियो ‘क्लिप’ वायरल होने के बाद यह घटना हुई. स्थानीय स्तर पर बंद का आह्वान किया गया था. विधायक के आवास और एक कार को कुछ लोगों ने आग के हवाले कर दिया और पथराव किया.’’