नयी दिल्ली, 15 जनवरी अरविंद केजरीवाल, प्रवेश वर्मा, रमेश बिधूड़ी, कैलाश गहलोत और सत्येंद्र जैन समेत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) के कई प्रमुख नेताओं ने पांच फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को अपने नामांकन पत्र दाखिल किये।
आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया।
अपना निर्वाचन पत्र दाखिल करने से पहले केजरीवाल ने अपनी पत्नी सुनीता के साथ हनुमान और वाल्मीकि मंदिर में पूजा-अर्चना की।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने नामांकन दाखिल करने के लिए आप मुख्यालय से नयी दिल्ली जिलाधीश कार्यालय तक पदयात्रा का नेतृत्व किया, जिसमें सैकड़ों आप कार्यकर्ता पार्टी के झंडे लेकर उनके साथ चल रहे थे।
एक वीडियो में केजरीवाल के बेटे और बेटी पदयात्रा के दौरान पार्टी के प्रचार गीत की धुन पर नाचते नजर आए।
उन्होंने कहा, ‘‘आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।’’
उन्होंने कहा कि वह दिल्ली के लोगों से अनुरोध करना चाहते हैं कि वे काम के आधार पर वोट दें, गालियों के आधार पर नहीं।
भाजपा पर हमला करते हुए केजरीवाल ने कहा कि पार्टी के पास कोई विजन नहीं है, न ही मुख्यमंत्री पद का कोई चेहरा है और न ही कोई कहानी है।
आप के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी मैदान में हैं। जैन की नजर लगातार चौथी बार शकूर बस्ती से जीत पर है।
भाजपा की ओर से पूर्व सांसद और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे परवेश वर्मा ने नामांकन दाखिल किया, इस दौरान उनके साथ बैजयंत जय पांडा और सांसद सुधांशु त्रिवेदी सहित पार्टी के प्रमुख नेता मौजूद थे।
वर्मा के कार्यालय के अनुसार, नामांकन दाखिल करने से पहले उन्होंने कई प्रतिष्ठित मंदिरों में आशीर्वाद लिया।
उन्होंने सबसे पहले चांदनी चौक स्थित गौरी शंकर मंदिर में दर्शन किए, उसके बाद कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन किए। अंत में वे महर्षि वाल्मीकि मंदिर पहुंचे।
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और कांग्रेस की उम्मीदवार अलका लांबा के खिलाफ कालकाजी से चुनाव लड़ रहे रमेश बिधूड़ी ने भी बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
बिधूड़ी के साथ केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी और भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा भी थे।
बिधूड़ी ने नामांकन दाखिल करने के बाद एक रैली भी की और कहा, "आठ फरवरी को दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद नशेड़ी, गुंडे और आपराधिक मानसिकता वाले लोग या तो जेल में मिलेंगे या फिर उत्तर प्रदेश की तर्ज पर दिल्ली छोड़कर भाग जाएंगे।"
रोहिणी से उम्मीदवार विजेन्द्र गुप्ता, करोल बाग से उम्मीदवार दुष्यंत कुमार गौतम और बिजवासन से उम्मीदवार कैलाश गहलोत सहित भाजपा के कई अन्य दिग्गजों ने भी अपना नामांकन दाखिल किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)