Asake Concert Crush At London's Brixton Academy: लंदन में कंसर्ट स्थल पर भीड़ में कुचलकर कई लोग घायल
‘ओ2 ब्रिक्सटन अकादमी’ हादसा (Photo: Twitter)

Crowd Crash: पुलिस ने कहा कि नाइजीरियाई गायक असेक की संगीत प्रस्तुति के दौरान ‘ओ2 ब्रिक्सटन अकादमी’ में घुसने की कोशिश कर रहे लोगों की भीड़ में फंसे आठ लोगों को अस्पतालों में ले जाया गया, तथा दो अन्य घायलों का घटनास्थल पर ही इलाज किया गया. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार की रात तब हुई जब बड़ी संख्या में लोगों ने ‘‘बिना टिकट’’ कार्यक्रम स्थल पर जाने की कोशिश की

मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है और अस्पताल में भर्ती कराए गए लोगों में से तीन की हालत गंभीर है. पुलिस ने पूर्व में गंभीर रूप से घायल लोगों की संख्या चार बताई थी.

कंसर्ट को तब रोक दिया गया जब एक प्रमोटर ने मंच पर जाकर दर्शकों को बताया कि लोगों ने "दरवाजों को तोड़ दिया" है. असेक ने इंस्टाग्राम पर घायलों के लिए संदेश पोस्ट करते हुए कहा, "मैं आपके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं."

लंदन के मेयर सादिक खान ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह परेशान करने वाला है कि लंदन जैसे शहर में ऐसा हो सकता है. पुलिस ने कहा कि इस दौरान एक अधिकारी पर हमला करने के संदेह में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. दक्षिण लंदन में ब्रिक्सटन अकादमी शहर के सबसे प्रसिद्ध संगीत स्थलों में से एक है। 1920 के दशक में एक मूवी थिएटर के रूप में निर्मित इस अकादमी की क्षमता 5,000 से कम है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)