Manu Bhaker Meets Rahul Gandhi: मनु भाकर ने राहुल गांधी से मुलाकात की, कांग्रेस नेता ने उन्हें भविष्य की खेल प्रतियोगिताओं के लिए दी शुभकामनाएं
(Photo : X)

Manu Bhaker Meets Rahul Gandhi: पेरिस ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतने वाली निशानेबाज मनु भाकर ने शुक्रवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. राहुल गांधी ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी और भविष्य की खेल प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं. यह मुलाकात संसद भवन स्थित राहुल गांधी के कार्यालय में हुई. इस मुलाकात के दौरान मनु के परिवार के कुछ सदस्य और उनके प्रशिक्षक जसपाल राणा भी थे. यह भी पढ़ें: Athletics at Paris Olympics 2024 Live Streaming: एथलेटिक्स के मेंस 4X400 मीटर रिले राउंड 1 में दांव लगाएंगें भारतीय जबाज, जानें कब और कैसे उठाएं रेस का लुफ्त

मनु भाकर (22) ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य और फिर सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में भी कांस्य पदक जीता. वह स्वतंत्रता के बाद किसी एक ओलंपिक खेल में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी हैं.

उनसे पहले, केवल ब्रिटिश मूल के भारतीय एथलीट नॉर्मन प्रिचार्ड ने वर्ष 1900 में आयोजित ओलंपिक में 200 मीटर स्प्रिंट और 200 मीटर बाधा दौड़ में रजत पदक जीतकर यह उपलब्धि हासिल की थी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)