नयी दिल्ली, 30 दिसंबर प्रख्यात अर्थशास्त्री और पूर्ववर्ती योजना आयोग के उपाध्यक्ष रहे मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने सोमवार को कहा कि मनमोहन सिंह ने आलोचना का स्वागत किया और आर्थिक मुद्दों पर विभिन्न विकल्पों को अपनाया।
अहलूवालिया ने आर्थिक सुधारों की शुरुआत करके भारत की अर्थव्यवस्था की दिशा तय करने का श्रेय भी दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री को दिया।
अहलूवालिया ने पीटीआई वीडियो से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि डॉ. मनमोहन सिंह से हम जो कुछ सीख सकते हैं, उनमें से एक यह है कि आर्थिक नीति एक जटिल मुद्दा है और सभी तरह के विचारों को सामने लाना अच्छा है। यह सिर्फ कुछ तय करने और फिर उसे लागू करने जैसा सरल मामला नहीं है।’’
उन्होंने याद किया कि आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन, जो उस समय आईएमएफ से जुड़े थे, ने मनमोहन सिंह के काम के बारे में आलोचनात्मक टिप्पणी की थी और सिंह ने बाद में उन्हें मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया।
अहलूवालिया ने कहा, ‘‘ऐसा व्यक्ति जो इतना आलोचनात्मक रहा हो, उसे मंत्रालय में लाना यह बताता है कि आपको आलोचना स्वीकार करनी चाहिए, क्योंकि आलोचना वास्तव में आपकी मदद करती है। अगर आपके पास आलोचक नहीं हैं तो आप वास्तव में नहीं जान पाएंगे कि क्या गलत हो रहा है और वह इस मामले में बहुत अच्छे थे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं दुनिया में कहीं भी किसी अन्य राजनेता को नहीं जानता, जिसके पास उनके जैसा आर्थिक कौशल और तकनीकी साख थी। इसके बावजूद वह आर्थिक मामलों में भी हमेशा अलग-अलग विचारों को सुनने के लिए बहुत उत्सुक रहते थे।’’
उन्होंने कहा कि सिंह गरीबी को कम करने के बारे में बहुत चिंतित थे। उन्होंने कभी नहीं माना कि सफलता का मापदंड आर्थिक वृद्धि है और हमेशा कहा कि विकास समावेशी होना चाहिए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)