कोलकाता, दो जनवरी बांग्ला फिल्मों के प्रसिद्ध निर्देशक अरुण रॉय का बृहस्पतिवार को निधन हो गया। उन्होंने यहां एक सरकारी अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह 56 वर्ष के थे।
अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि पिछले करीब डेढ़ साल से कैंसर से जूझ रहे रॉय को फेफड़ों में संक्रमण के कारण पिछले महीने आर जी कर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पिछले कुछ दिनों से उनकी हालत बिगड़ गई थी।
अभिनेता देव ने रॉय के निधन की पुष्टि करते हुए कहा, ‘‘तुम बहुत जल्दी चले गए, दोस्त। तुम 24 कैरेट सोने के दिल वाले इंसान थे। ’’
देव ने रॉय की फिल्म 'बाघा जतिन' में मुख्य भूमिका निभाई थी, जिसमें बंगाली क्रांतिकारी जतिंद्रनाथ मुखर्जी के जीवन और बलिदान को दर्शाया गया था।
देव के प्रोडक्शन हाउस देव एंटरटेनमेंट वेंचर्स ने एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘‘हमें अपने प्रिय निर्देशक अरुण रॉय के निधन की खबर साझा करते हुए गहरा दुख हो रहा है। एक दूरदर्शी फिल्मकार, उनका जुनून, रचनात्मकता और कहानी कहने के प्रति समर्पण हमें हमेशा प्रेरित करेगा। अरुण दा की आत्मा को शांति मिले।’’
अरुण रॉय ने 2011 में अपनी पहली फिल्म 'इगारो - द इम्मोर्टल इलेवन' से प्रसिद्धि हासिल की थी। इसके बाद उन्होंने 'चोलाई' (2016), 'हीरालाल' (2018), '8/12 बिनय बादल दिनेश' और 'बाघा जतिन' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया।
बांग्ला फिल्मों के सुपरस्टार प्रोसेनजीत चटर्जी समेत कई कलाकारों ने रॉय के निधन पर शोक जताया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)