इजराइल द्वारा मानवीय क्षेत्र घोषित किए गए मुवासी नाम के इलाके में लगाए गए एक तंबू पर बृहस्पतिवार तड़के हमला किया गया. इस इलाके में लगाए गए तंबुओं में हजारों विस्थापित लोग ठंड और बरसात से बचने के लिये रह रहे हैं. दूसरा हमला मध्य गाज़ा पट्टी पर किया गया जहां कम से कम आठ फलस्तीनियों की मौत हो गई.
...