चेन्नई, 17 फरवरी कप्तान मनीष पांडे के 156 और केवी सिद्धार्थ के नाबाद 140 रन की मदद से कर्नाटक ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच में रेलवे के खिलाफ पहले दिन पांच विकेट पर 392 रन बनाये ।
पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई कर्नाटक के अनुभवी खिलाड़ी और भारत के टेस्ट बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 16 रन बनाकर रन आउट हो गए । देवदत्त पडिक्कल भी 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए ।
तीसरे नंबर पर उतरे आर समर्थ ने 47 रन बनाये और सिद्धार्थ के साथ 60 रन की साझेदारी की । सिद्धार्थ 221 गेंद में 17 चौकों और दो छक्कों की मदद से 140 रन बनाकर खेल रहे हैं । सिद्धार्थ और पांडे ने रेलवे के गेंदबाजों को जमकर नसीहत दी ।
पांडे ने 121 गेंद की अपनी पारी में 12 चौके और 10 छक्के जड़े । उन्होंने अविनाश यादव को एक ओवर में तीन छक्के जड़े और अमित मिश्रा को छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया ।
पांडे और सिद्धार्थ ने 283 गेंद में 267 रन की साझेदारी की । आखिरी सत्र में कर्नाटक के बल्लेबाजों ने 140 रन बनाये ।
एक अन्य मैच में पारस डोगरा के शतक से पुडुच्चेरी ने जम्मू कश्मीर के खिलाफ छह विकेट पर 309 रन बनाये । जम्मू कश्मीर के होनहार तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने 79 रन देकर तीन विकेट लिये ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY