मणिपुर के CM एन. बीरेन सिंह ने म्यांमा निवासियों की आवाजाही की अनुमति वाले नये नियम के लिए आभार जताया

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने बृहस्पतिवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट रहने वाले म्यांमा निवासियों की आवाजाही को अनुमति देने वाले नये नियम के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय का आभार जताया.

CM N. Biren Singh

इंफाल, 9 जनवरी : मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने बृहस्पतिवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट रहने वाले म्यांमा निवासियों की आवाजाही को अनुमति देने वाले नये नियम के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय का आभार जताया. यह नियम अंतरराष्ट्रीय सीमा के 10 किलोमीटर के भीतर रहने वाले म्यांमा निवासियों को असम राइफल्स द्वारा जारी ‘बॉर्डर पास’ के साथ अस्थायी रूप से राज्य में प्रवेश करने की अनुमति देता है. सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए इस कदम को ‘‘एक अच्छी शुरुआत’’ बताया तथा सीमा पार आवागमन को विनियमित करने के महत्व पर बल दिया.

सिंह ने कहा, ‘‘पहले कोई इस बात पर ध्यान नहीं देता था कि कौन देश में आ रहा है या कौन देश से बाहर जा रहा है. मैं इस नियम को लागू करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री और गृह मंत्रालय को धन्यवाद देता हूं. इसमें न केवल असम राइफल्स बल्कि राज्य पुलिस, स्वास्थ्य अधिकारी और उपायुक्त कार्यालय के कर्मचारी भी शामिल हैं. मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे अतिरिक्त सावधानी बरतें और अवैध आव्रजन को रोकने के लिए उन्नत तंत्र का उपयोग करें.’’ यह भी पढ़ें : Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के मुंगेली में बड़ा हादसा! आयरन फैक्ट्री की चिमनी गिरने से कई मजदूर फंसे, बचाव अभियान जारी (Watch Video)

मेकोला राहत शिविर में 21 वर्षीय युवती द्वारा हाल ही में की गई आत्महत्या के संबंध में सिंह ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. उन्होंने कहा कि उपलब्ध जानकारी के अनुसार यह घटना राहत शिविर की आंतरिक स्थितियों या दुर्व्यवहार के कारण नहीं, बल्कि निजी मामलों को लेकर हुई. मुख्यमंत्री ने कहा कि मामले में जांच की जा रही है.

सोशल मीडिया के दुरुपयोग के बारे में चिंताओं के जवाब में, सिंह ने इसे ''बहुत दुर्भाग्यपूर्ण'' करार देते हुए कहा कि सोशल मीडिया मंच का इस्तेमाल मजाक और गलत सूचना फैलाने के लिए किया जा रहा है. उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा, ''हमने साइबर अपराध इकाइयों के माध्यम से कई मामलों में कार्रवाई की है. कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है और खातों को 'ब्लॉक' किया गया है. हम कानून के अनुसार कार्रवाई करना जारी रखेंगे.''

Share Now

\