Maharashtra: महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे को धमकी देने वाला व्यक्ति बेंगलुरु से गिरफ्तार
शिवसेना नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे (Photo Credits: Instagram)

मुंबई, 23 दिसंबर : महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे को कथित तौर पर धमकी देने वाले एक व्यक्ति को मुंबई पुलिस ने बेंगलुरु से गिरफ्तार किया. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आरोपी जयसिंह राजपूत को मुंबई अपराध शाखा की साइबर टीम ने शनिवार को गिरफ्तार किया और उसे मुंबई लाया गया. आदित्य ठाकरे, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे हैं.

अधिकारी ने बताया कि राजपूत ने आठ दिसंबर को मंत्री को कथित तौर पर फोन किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. आरोपी ने इसके बाद मंत्री को धमकी भरा संदेश भेजा. जांच के दौरान, साइबर पुलिस को पता चला कि फोन करने वाले का नंबर बेंगलुरू से था. यह भी पढ़ें : गोवा और मणिपुर फतह करने के लिए बीजेपी का मास्टरप्लान, देशभर में क्रिसमस मनाएगा पार्टी का अल्पसंख्यक मोर्चा

अधिकारी ने बताया कि एक टीम को बेंगलुरु भेजा गया, जिसने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बाद में उसे एक अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया. आरोपी दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का प्रशंसक है.