नयी दिल्ली, एक सितंबर अनेक कई कपड़ा व्यापारियों से लाखों रुपये की ठगी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
आरोपी की पहचान गीता कॉलोनी निवासी संदीप अरोड़ा के रूप में हुई है।
यह भी पढ़े | Corona pandemic: क्या बाहर से आकर नहाना और कपड़े रोज धोना जरूरी है?.
पुलिस ने कहा कि अपनी पहचान छुपाने के लिए ऋषि नाम का इस्तेमाल कर उसने व्यापारियों को धोखा दिया।
अरोड़ा और उसका सहयोगी विशाल कपडों का कारोबार करते थे। लेकिन लॉकडाउन के दौरान उन्हें भारी नुकसान हुआ और नुकसान की भरपाई करने के लिए, उन्होंने लोगों को धोखा देना शुरू कर दिया।
पुलिस ने बताया कि उन्होंने 15 कपड़ा व्यापारियों से उधार में माल लेकर विभिन्न विक्रेताओं को सस्ते दामों पर बेचा।
पुलिस ने कहा कि विशाल की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस ने कहा कि 30 अगस्त को तुगलकाबाद एक्सटेंशन निवासी गोपाल दास नाम के एक व्यक्ति की शिकायत पर ऋषि के खिलाफ जांच शुरु की गई थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)