देश की खबरें | संसद के पास व्यक्ति ने खुद को आग लगाई, 95 प्रतिशत झुलसा

नयी दिल्ली, 25 दिसंबर राष्ट्रीय राजधानी में नये संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने बुधवार को कथित रूप से खुद को आग लगा ली, जिससे वह 95 प्रतिशत तक जल गया और अस्पताल में उसका इलाज जारी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पीड़ित की पहचान जितेंद्र के रूप में हुई है और वह उत्तर प्रदेश के बागपत का रहने वाला है। उसकी उम्र करीब 30 साल है।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने बताया कि संसद भवन के सामने रेल भवन के पास हुई इस घटना के बारे में अपराह्न करीब 3.35 बजे सूचना मिली।

उन्होंने बताया कि संसद के पास तैनात सुरक्षाकर्मी उस व्यक्ति को राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले कर गए।

अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति 95 प्रतिशत तक जल गया है और उसका ‘बर्न डिपार्टमेंट’ के गहन चिकित्सा ईकाई (आईसीयू) में इलाज किया जा रहा है।

आरएमएल के मीडिया प्रमुख डॉ. पुलिन कुमार गुप्ता ने बताया कि चिकित्सकों की टीम उसका इलाज कर रही है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘‘उसने रेल भवन के पास गोल चक्कर पर खुद को आग लगा ली। स्थानीय पुलिस और रेलवे पुलिस ने कुछ लोगों के साथ मिलकर तुरंत आग बुझाई और व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया गया।’’

प्रारंभिक जांच के अनुसार, बागपत में कुछ लोगों के साथ विवाद के कारण जितेंद्र ने यह कदम उठाया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उसके बैग में कुछ कपड़े और नोटबुक मिली है। वह कुछ मिनट तक फुटपाथ पर बैठा रहा और फिर अपने ऊपर कुछ रसायन डालकर आग लगा ली।

उन्होंने बताया, ‘‘वह आग में झुलस कर सड़क पर गिर गया। मौके पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने आग बुझाने के लिए उस पर कंबल डाला।’’

पुलिस ने बताया कि जितेंद्र बुधवार सुबह ट्रेन से दिल्ली के शाहदरा रेलवे स्टेशन पहुंचा।

पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से उसका आधा जला हुआ बैग और कुछ अन्य सामान बरामद किया गया है तथा उसकी जेब से 15 रुपये का एक जनरल टिकट भी बरामद हुआ है।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस को पता चला है कि बागपत में उसके और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ कुछ मामले दर्ज हैं और वह इससे ही परेशान था।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति के परिवार के सदस्यों से संपर्क कर लिया गया है तथा मामले की जांच जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)