नागपुर (महाराष्ट्र), 9 जनवरी : महाराष्ट्र के नागपुर शहर में एक शख्स का स्कूटर एक बाइक से टकरा जाने के बाद हुए विवाद के चलते बाइक सवार तीन लोगों ने उसकी कथित रूप से हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि वारदात शुक्रवार को हुडकेश्वर इलाके में हुई. उसने बताया कि जितेंद्र विकास चोपड़े (25) सड़क किनारे स्थित एक भोजनालय से रात्रि भोज करके अपने एक दोस्त के साथ स्कूटर पर जा रहा था. हुडकेश्वर थाने के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि चंद्रकिरण नगर में उसका स्कूटर आरोपियों की बाइक से टकरा गया.
चोपड़े ने एक आरोपी से कथित रूप से अपशब्द कहे, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया. उन्होंने बताया कि तीन लोगों ने चोपड़े पर धारदार हथिहार से हमला किया और उसके दोस्त को भी जख्मी कर दिया. उन्होंने बताया कि दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चोपड़े की मौत हो गई और उसके दोस्त का इलाज चल रहा है. यह भी पढ़ें : Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में 3 दिनों के बाद मौसम में हुआ सुधार
अधिकारी ने बताया कि तीन आरोपियों में से दो वयस्क भाई हैं जबकि एक किशोर है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शनिवार को दोनों आरोपी भाइयों को गिरफ्तार कर लिया और किशोर को हिरासत में ले लिया. उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ हत्या और भारतीय दंड संहिता की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि चोपड़े के परिवार के सदस्यों ने शनिवार को शव को हुडकेश्वर थाने के बाहर रखकर, घटना में कथित रूप से शामिल दो और लोगों की गिरफ्तारी की मांग की.