देश की खबरें | ममता ने आरजी कर मुद्दे पर गतिरोध दूर करने को कनिष्ठ चिकित्सकों को बैठक के लिए आमंत्रित किया

कोलकाता, 10 सितंबर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरजी कर अस्पताल मुद्दे पर गतिरोध दूर करने के लिए मंगलवार शाम आंदोलनकारी कनिष्ठ चिकित्सकों को राज्य सचिवालय में बैठक के लिए आमंत्रित किया।

राज्य के स्वास्थ्य सचिव एन एस निगम द्वारा प्रदर्शनकारी चिकित्सकों को भेजे गए एक ईमेल में कहा गया है, ‘‘आपका छोटा प्रतिनिधिमंडल (अधिकतम 10 व्यक्ति) अब सरकारी प्रतिनिधियों से मिलने के लिए 'नबान्न' का दौरा कर सकता है।’’

इस बीच, पश्चिम बंगाल की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि मुख्यमंत्री कनिष्ठ चिकित्सकों के प्रतिनिधिमंडल के बैठक में आने का अपने कक्ष में इंतजार कर रही हैं। भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री अपने कक्ष में इंतजार कर रही हैं... हमें अभी तक उनसे कोई जवाब नहीं मिला है।’’

आंदोलनकारी कनिष्ठ चिकित्सकों में से एक ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि निगम से मेल प्राप्त करना "हमारे लिए अपमान" है, क्योंकि आंदोलनरत चिकित्सक आरजी कर अस्पताल के मुद्दे पर उनका इस्तीफा मांग रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें राज्य सचिवालय से कोई मेल नहीं आया है। हमें राज्य के स्वास्थ्य सचिव से मेल मिला, जिनका हम इस्तीफा चाहते हैं। यह अपमान है।’’

चिकित्सक ने कहा कि यह "अपमानजनक" भी है कि राज्य सरकार ने बैठक के लिए प्रतिनिधियों की संख्या 10 तक सीमित कर दी। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा विरोध प्रदर्शन और हमारा 'काम बंद' जारी रहेगा।’’

पूरे पश्चिम बंगाल में प्रदर्शनकारी कनिष्ठ चिकित्सक आरजी कर अस्पताल की उस परास्नातक प्रशिक्षु डॉक्टर के लिए न्याय की मांग को लेकर अपना ‘काम बंद’ किया हुआ है, जिसकी पिछले महीने बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)