कुआलालंपुर, 14 जनवरी राष्ट्रमंडल खेलों के चैम्पियन सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का शानदार सफर शनिवार को यहां मलेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में थम गया।
भारतीय जोड़ी को तीन गेम तक चले मैच में चीन के लियांग वेई केंग और वांग चांग की जोड़ी से हार मिली।
दुनिया की पांचवें नंबर की भारतीय जोड़ी ने साहसिक प्रयास किया लेकिन लियांग और वांग (17वीं रैंकिंग) ने अंत में बेहतर संयम दिखाते हुए एक घंटे चार मिनट में 21-16 11-21 21-15 से जीत दर्ज की और अपने पहले सुपर 1000 फाइनल में पहुंचे।
सातवीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी सुपर 1000 टूर्नामेंट में तीसरी बार सेमीफाइनल में पहुंची है।
मैच उम्मीद के अनुरूप कड़ी टक्कर वाला रहा जिसमें दोनों जोड़ियां एक दूसरे को परास्त करने के लिये तेज रैलियां खेल रही थीं। पर बाजी मारी चीन की जोड़ी ने।
विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता सात्विक और चिराग अब अगले हफ्ते नयी दिल्ली में इंडिया ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट में खेलेंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)