विदेश की खबरें | अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच प्रमुख व्यापार सीमा नौ दिन बाद खुली
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

पाकिस्तान ने दोनों देशों के सुरक्षाकर्मियों के बीच गोलीबारी के बाद छह सितंबर को पड़ोसी अफगानिस्तान के साथ तोरखम सीमा बंद कर दी थी।

पाकिस्तान ने तालिबान अधिकारियों पर आसपास के क्षेत्र में "गैरकानूनी संरचनाओं" का निर्माण करने का आरोप लगाया है।

पाकिस्तान सरकार के अधिकारी नासिर खान ने बताया कि शुक्रवार सुबह सीमा फिर से खोल दी गई। तोरखम में अफगानिस्तान के आयुक्त इस्मातुल्लाह याकूब ने कहा कि फंसे हुए ट्रकों के अलावा पैदल यात्री भी सीमा पार करने लगे हैं।

पाकिस्तान-अफगानिस्तान ज्वाइंट चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि जिओल हक सरहदी ने इस कदम का स्वागत किया।

सरहदी ने कहा, ''सीमा के फिर से खुलने से दोनों देशों के व्यापारियों की नौ दिन से चली आ रही परेशानी समाप्त हो गई है।'' उन्होंने बताया कि व्यापारियों को जल्दी खराब हो जाने वाली वस्तुओं से काफी नुकसान हुआ है।

अफगानिस्तान में पाकिस्तान के दूत उबैदुर रहमान निजामनी ने एक दिन पहले काबुल में तालिबान प्रशासन के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी से मुलाकात की थी। उन्होंने आतंकवादी घटनाओं में हालिया वृद्धि और तोरखम सीमा को लेकर चर्चा की।

पाकिस्तान अपने पड़ोसी देश पर आतंकवादियों को पनाह देने और उन्हें हमले के लिए अपनी धरती का इस्तेमाल करने की इजाजत देने का आरोप लगाता रहा है। हालांकि अफगानिस्तान ने इस आरोप को खारिज कर दिया है।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)