जरुरी जानकारी | महिंद्रा का शुरुआती चरण में हर महीने दो नए इलेक्ट्रिक ब्रांड की 5,000 इकाइयां बेचने का लक्ष्य

पुणे, सात जनवरी महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने मंगलवार को कहा कि वह शुरुआती चरण में हर महीने अपने दो नए इलेक्ट्रिक मॉडल की 5,000 इकाई बेचने की योजना बना रही है।

मुंबई स्थित वाहन कंपनी ने पिछले साल नवंबर में दो ग्राउंड अप इलेक्ट्रिक मॉडल - बीई6 और एक्सईवी 9ई पेश किए थे। इनकी डिलिवरी इस साल मार्च के आसपास शुरू होने की उम्मीद है।

एमएंडएम के ऑटोमोटिव विभाग के अध्यक्ष विजय नाकरा ने यहां कहा, ‘‘हम तकनीक (ईवी) को आम लोगों तक ले जाना चाहते हैं। हम इन बेहतरीन फीचर्स (दो कारों में) को शुरू में ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचाना चाहते हैं।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी विभिन्न स्वामित्व विकल्पों के जरिये लक्जरी और प्रीमियम उत्पादों को अधिक किफायती बनाना चाहती है।

नाकरा ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य शुरुआती चरण में हर महीने बीई6 और एक्सईवी 9ई मॉडल की 5,000 इकाइयां बेचने का है।

कंपनी ने मंगलवार को बीई6 और एक्सईवी 9ई के दो नए संस्करण पेश किए, जिनकी कीमत क्रमशः 26.9 लाख रुपये और 30.5 लाख रुपये है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)