मुंबई, 28 जुलाई महाराष्ट्र के रायगड जिले की पुलिस ने 14 साल की बच्ची के साथ कथित रूप से बलात्कार कर उसकी हत्या करने के आरोप में 22 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अधिकारी ने बताया कि किशोरी रविवार की शाम अपने दुपहिया से रोहा के पास तमहानशेत गांव में अपने खेतों पर जा रही थी, युवक ने रास्ते में उससे लिफ्ट मांगी।
यह भी पढ़े | कर्नाटक में कोरोना के 5536 नए मामले, 102 की मौत: 28 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
किशोरी जब देर रात तक घर नहीं लौटी तो परिजनों और पड़ोसियों ने उसकी तलाश शुरू की।
अधिकारी ने बताया कि उन्हें बच्ची का निर्वस्त्र शव तमहानशेत बुद्रुक इलाके में मिला जबकि उसका दुपहिया वहीं सड़क किनारे पड़ा मिला।
जांच के दौरान युवक की भूमिका सामने आने के बाद सोमवार को उसे गिरफ्तार किया गया।
अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि किशोरी से लिफ्ट लेने के बाद आरोपी उसे सुनसान जगह पर ले गया, उसके सिर पर पत्थर से वार किया और फिर उससे बलात्कार किया।
पुलिस ने भारतीय दंड संहिता के तहत बलात्कार और हत्या का मामला और पॉक्सो के तहत प्राथमिकी दर्ज करी है।
स्थानीय अदालत ने आरोपी को तीन जुलाई तक पुलिस की हिरासत में भेजा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)