Maharashtra Shocker: डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए मंत्रालय के बाहर जहर खाने वाली महिला की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits File)

पुणे, 5 अप्रैल : मुंबई में महाराष्ट्र सरकार के मुख्यालय ‘‘मंत्रालय’’ के बाहर जहर खाने वाली एक महिला (45) की इलाज के दौरान पुणे में मौत हो गई. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान नवी मुंबई की संगीता धावरे के रूप में हुई है जिन्होंने 27 मार्च को सचिवालय के बाहर जहर खा लिया था. एक अधिकारी ने पहले बताया था कि महिला ने एक डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए जहर खा लिया था.

महिला के पति का एक सर्जरी के दौरान पैर काटना पड़ा था. महिला का पति पुलिस कांस्टेबल है. पुलिस ने बताया कि धावरे का पुणे के ससून जनरल अस्पताल में इलाज चल रहा था जहां मंगलवार को उनकी मौत हो गई. यह भी पढ़ें : Navi Mumbai: देह व्यापार में शामिल गिरोह का पर्दाफाश, दो लोग गिरफ्तार

उत्तरी महाराष्ट्र के धुले जिले की शीतल गाडेकर ने भी धुले एमआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र में जमीन के एक भूखंड से जुड़े विवाद को लेकर 27 मार्च को राज्य सचिवालय के बाहर जहर खा लिया था. उनकी अगले दिन मुंबई के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी.