Maharashtra: फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थिति में दम घुटने से दो कर्मचारियों की मौत
प्रतिकात्म्तक तस्वीर (Photo Credits File)

पालघर (महाराष्ट्र), 14 दिसंबर : महाराष्ट्र के पालघर जिले में संदिग्ध परिस्थिति में दम घुटने से दो कर्मचारियों की मौत हो गई. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना मंगलवार रात को वडा औद्योगिक क्षेत्र में हुई.

पालघर पुलिस के प्रवक्ता सचिंद नवाडकर ने कहा, ‘‘ फैक्ट्री में मंगलवार सुबह करीब 10 बजे 27 और 32 वर्ष उम्र के दो व्यक्ति काम कर रहे थे. इनमें से एक रखरखाव के उद्देश्य से रिएक्टर में गया था लेकिन अंदर वह बेहोश होकर गिर गया. उसका सहयोगी जिसने घटना को देखा था, वह भी रिएक्टर के अंदर घुसा लेकिन वह भी बेहोश होकर गिर गया.’’ यह भी पढ़ें : SC ने द्विविवाह का अपराध करने वाली महिला को IPC की धारा 494 और 420 के तहत दी अग्रिम जमानत

उन्होंने कहा कि अन्य कर्मचारियों ने उन्हें रिएक्टर से बाहर निकाला और वडा ग्रामीण अस्पताल लेकर गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. ऐसी आशंका है कि उनकी दम घुटने से मौत हो गई. अधिकारी ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है.