Maharashtra Cylinder Blast: गैस सिलेंडर विस्फोट में दो व्यक्तियों की मौत, चार घायल
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits PixabayI)

पुणे, 23 दिसंबर : महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे में गैस सिलेंडर से रिसाव होने के कारण हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि घटना जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर चाकण में बुधवार शाम को हुई.

उन्होंने कहा, ‘‘मृतकों में शामिल एक युवक 19 साल का था और वह कथित तौर पर मानसिक रूप से अस्वस्थ था. वह अपने पड़ोसी से गैस सिलेंडर लाया था और संभवत: रिसाव और विस्फोट होने के समय वह अपने घर में रसोई में सिलेंडर से छेड़छाड़ कर रहा था.’’ यह भी पढ़ें : Fake Call Center Busted: गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 12 लोग गिरफ्तार

इस घटना में चाकण पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा कि किशोर और 95 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए. मृतक किशोर पर भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (ए) के तहत लापरवाही से मौत का आरोप लगाया गया है.