Car Driver Drags Traffic Cop on Bonnet: महाराष्ट्र के नवी मुंबई शहर में यातायात पुलिस कर्मी ने एक कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक ने उसे कथित तौर पर टक्कर मार दी, जिससे कर्मी कार के बोनट पर फंस गया और करीब 20 किलोमीटर तक घसीटता चला गया. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चालक ने कथित रूप से मादक पदार्थ का सेवन किया था. अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना शनिवार दोपहर डेढ़ बजे वाशी इलाके में हुई, जब 37 वर्षीय पुलिस नाइक सिद्देश्वर माली केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा बंदोबस्त ड्यूटी पर थे.
पुलिस ने बताया कि चालक की पहचान 22 वर्षीय आदित्य बेम्बडे के तौर पर हुई है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि बेम्बडे के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के तहत हत्या की कोशिश समेत अन्य संबंधित धाराओं और स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. वाशी थाने के एक अधिकारी के अनुसार, माली कोपरखैरणे-वाशी मार्ग पर ड्यूटी पर थे, जब उन्होंने और एक अन्य यातायात पुलिस कर्मी ने इस शक में कार को रोकने की कोशिश की कि उसके चालक ने मादक पदार्थ का सेवन किया हुआ है. यह भी पढ़े: Man Drags Cop on Car Bonnet: पंजाब में पुलिस वाले ने कार ड्राइवर को रोकने की कोशिश की तो बोनट पर 1 KM तक घसीटता (Watch Video)
#WATCH: Car driver drags traffic cop for 20 km between Vashi and Gavan Phata under the influence of marijuana; arrested #navimumbai #Maharashtra #Traffic pic.twitter.com/RHhsRdxuhS
— Free Press Journal (@fpjindia) April 15, 2023
प्राथमिकी में कहा गया है कि दो यातायात पुलिस कर्मियों ने कार के चालक की जांच करने की कोशिश की, लेकिन उसने माली पर कथित रूप से कार चढ़ाने का प्रयास किया, जिससे वह गाड़ी के बोनट पर फंस गए. प्राथमिकी के मुताबिक, माली बोनट पर खतरनाक तरीके से फंस गए और उन्होंने अपने हाथों से गाड़ी को पकड़ लिया। इसमें कहा गया है कि आरोपी गाड़ी को रोकने के बजाय उसे मौके से 20 किलोमीटर दूर गव्हन फाटा तक ले गया.
अधिकारी ने बताया कि उसने तेजी से कार चलाई और बाद में यातायात कर्मी वाहन से गिर गया. पुलिस के अनुसार, बाद में कुछ अन्य पुलिस कर्मियों ने कार चालक का पीछा किया और उसे पकड़ लिया. पुलिस के मुताबिक, चालक की मेडिकल जांच में पुष्टि हुई है कि उसने मादक पदार्थ का सेवन कर रखा था.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)