लातूर (महाराष्ट्र), 29 जुलाई महाराष्ट्र में लातूर शहर के एक अस्पताल में कोविड-19 से मरने वाली एक महिला के बेटे ने बुधवार को एक चिकित्सक पर कथित तौर पर हमला कर दिया।
पुलिस ने बताया कि यह घटना यहां अल्फा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में सुबह करीब सात बजे हुई।
पुलिस ने बताया कि 35 वर्षीय हमलावर उदगीर का निवासी है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी की मां की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 25 जुलाई को अस्पताल में भर्ती किया गया था।
यह भी पढ़े | कोरोना के गुजरात में 1144 नए मामले पाए गए, 24 की मौत: 29 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
महिला को पहले से भी कुछ बीमारियां थी। उसकी बुधवार सुबह मौत हो गई।
महिला के रिश्तेदारों से उसकी गंभीर हालत के बारे में पहले बात कर चुके डॉ दिनेश वर्मा जब अस्पताल पहुंचे, तब मरीज के बेटे और तीन अन्य रिश्तेदारों के बीच महिला की मौत को लेकर तीखी बहस हुई।
अधिकारी ने बताया कि महिला के बेटे ने एक धारदार हथियार निकाला और वर्मा पर हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गये। उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमलावर को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया गया।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की स्थानीय शाखा ने इस घटना की निंदा की और चिकित्सकों की चौबीस घंटे पुलिस सुरक्षा की मांग की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)











QuickLY