सचिन पायलट ने गोविंद सिंह डोटासरा को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर दी बधाई, जवाब मिला- लौटकर सरकार का साथ दीजिए
सचिन पायलट व गोविंद सिंह डोटासरा (Photo Credits ANI)

जयपुर:  राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने राजस्थान कांग्रेस के नये प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra)  को पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी है. इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि डोटासरा कार्यकर्ताओं का पूरा मान सम्मान रखेंगे.वहीं डोटासरा ने जवाब में उम्मीद जताई कि पायलट जयपुर आकर कांग्रेस सरकार के साथ खड़े होंगे. पूर्व प्रदेशाध्यक्ष पायलट ने बुधवार को बधाई देते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ‘‘डोटासरा को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने पर बधाई. उन्होंने आगे लिखा, ‘‘मुझे उम्मीद है की आप बिना किसी दबाव या पक्षपात के उन कार्यकर्ताओं, जिनकी मेहनत से सरकार बनी है, उनका पूरा मान-सम्मान रखेंगे.

इस पर डोटासरा ने पायलट का आभार जताते हुए ट्वीट किया, ‘‘मुझे भी उम्मीद है कि आप भाजपा और खट्टर सरकार की मेहमानवाज़ी छोड़कर उन सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं जिनकी मेहनत से सरकार बनी है, उनके मान-सम्मान को बरक़रार रखने के लिए जयपुर आकर कांग्रेस सरकार के साथ खड़े होंगे. यह भी पढ़े | कोरोना के महाराष्ट्र में 9211 नए मामले पाए गए, 298 की मौत: 29 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने अशोक गहलोत सरकार को गिराने के षड्यंत्र में शामिल होने के आरोप में पायलट को प्रदेशाध्यक्ष एवं उपमुख्यमंत्री पद से हटा दिया था. उनकी जगह पर डोटासरा को नया प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया है। डोटासरा ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)