Maharashtra Road Accident: बुलढाणा में बस और ट्रक के बीच टक्कर में छह लोगों की मौत, 10 घायल
Road Accident (Photo: PTI)

मुंबई ,23 मई: महाराष्ट्र के बुलढाणा में मंगलवार सुबह राज्य परिवहन निगम की बस और कंटेनर ट्रक के बीच टक्कर में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और दस अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. उसने बताया कि दुर्घटना मुंबई से 450 किलोमीटर से अधिक की दूरी पर स्थित पुराने मुंबई-नागपुर राजमार्ग पर सिंदखेड राजा कस्बे के पास हुई. यह भी पढ़ें: Uttarkhand Road Accident: टिहरी जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत

अधिकारियों के मुताबिक, बस महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की थी और यह पुणे से मेहकर जा रही थी. उन्होंने बताया, ‘‘हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और दस अन्य घायल हो गए.’’ अधिकारियों के अनुसार, मृतकों में बस सवार चार यात्री और दोनों वाहनों के चालक शामिल हैं. उन्होंने कहा कि घायलों को सिंदखेड राजा कस्बे के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)