नयी दिल्ली / मुंबई, 11 अगस्त : आयकर विभाग ने इस्पात और रियल एस्टेट के कारोबार में शामिल महाराष्ट्र के एक कारोबारी समूह के परिसर में छापे मारने के बाद 56 करोड़ रुपये की नकदी और 14 करोड़ रुपये के आभूषण जब्त किए हैं.
अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि महाराष्ट्र के जालना जिले में एक कारोबारी समूह पर पिछले सप्ताह छापे मारे गए. उसके खिलाफ कथित कर चोरी की सूचना मिली थी. यह भी पढ़ें : Maharashtra: आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में पूर्व सैनिक की मौत, राष्ट्रगान गाते समय चंद्रभान मांजुलकर ने तोड़ा दम
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभी तक 56 करोड़ रुपये नकद और 14 करोड़ रुपये के आभूषण बरामद किए गए हैं. दस्तावेज और डिजिटल आंकड़े भी जब्त किए गए हैं.