Maharashtra: प्रधानमंत्री मोदी ने मराठवाड़ा रेल कोच फैक्टरी समेत कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया
PM Modi | Credit- ANI

मुंबई, 12 मार्च : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को मराठवाड़ा रेल कोच फैक्टरी राष्ट्र को समर्पित की और महाराष्ट्र में कई अन्य रेल परियोजनाओं का उद्घाटन किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई), मनमाड (नासिक), पिंपरी, सोलापुर और नागभीर (चंद्रपुर) में पांच जन औषधि केंद्रों (सस्ती और गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाओं के लिए) का भी उद्घाटन किया. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने नासिक रोड, अकोला और मुंबई के अंधेरी व बोरीवली स्टेशन पर चार रेल कोच रेस्तरां का भी उद्घाटन किया.

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने लातूर स्थित मराठवाड़ा रेल कोच फैक्टरी, बडनेरा में रेल डिब्बों की मरम्मत के लिए एक कार्यशाला और पुणे में वंदे भारत चेयर कार रखरखाव-सह-कार्यशाला डिपो सहित 506 परियोजनाओं का उद्घाटन किया. मध्य रेलवे (सीआर) के अधिकारियों ने बताया कि मराठवाड़ा रेल कोच फैक्टरी अपने प्रौद्योगिकी भागीदारों के साथ मिलकर भारतीय रेलवे को वंदे भारत ट्रेन सेट (16 डिब्बे) की आपूर्ति करेगी. उन्होंने बताया कि कारखाने के सभी विभाग नयी मशीनों और संयंत्रों से लैस हैं. यह भी पढ़ें : गैंगस्टर काला जठेड़ी ने दिल्ली में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अनुराधा चौधरी के साथ लिए सात फेरे

रेलवे द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, फैक्टरी शुरू होने से पूरे मराठवाड़ा क्षेत्र का विकास होगा और विभिन्न उपकरणों की आपूर्ति के लिए कई इकाइयां स्थापित की जाएंगी. विज्ञप्ति के मुताबिक, इस कारखाना के शुरू होने से लगभग 1,300 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार और 10 हजार से अधिक लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा. सीआर के अनुसार, रेल डिब्बों की मरम्मत के लिए बडनेरा कार्यशाला भुसावल और नागपुर में मध्य रेलवे के दो प्रमुख माल डिपो की जरूरतों को पूरा करेगी और रेल डिब्बों की उपलब्धता बढ़ाएगी