महाराष्ट्र: फेसबुक के जरिए अजन्मे बच्चे को बेचने की कोशिश में व्यक्ति गिरफ्तार, मामला दर्ज
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: PTI)

औरंगाबाद, 20 अप्रैल: महाराष्ट्र (Maharshtra) में 30 वर्षीय एक व्यक्ति को अपनी एक रिश्तेदार के अजन्मे बच्चे को बेचने की कथित कोशिश में हिरासत में लिया गया. महिला सात महीने की गर्भवती है और कुछ समय पहले अपने पति से अलग हुई है. आरोपी शिवशंकर तगाड़े रंजनगांव शेनपुंजी का रहने वाला है और महिला की शादी वह किसी और व्यक्ति से कराना चाहता था.

लेकिन इसमें पहले वाली शादी से अजन्मा बच्चा रोड़ा बन रहा था इसलिए महिला और आरोपी ने जन्म के बाद बच्चे को बेचने का निर्णय लिया. अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों ने बच्चे की इच्छा रखने वाले लोगों से फेसबुक के जरिए संपर्क भी किया था.

यह भी पढ़ें: रिलायंस फाउंडेशन का ‘मिशन अन्न सेवा’ है सबसे बड़ी कॉरपोरेट मुफ्त भोजन योजना: नीता अंबानी

महिला एवं बाल कल्याण विभाग को इस संबंध में जानकारी मिली थी जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. रविवार को पुलिस ने अजन्मे बच्चे को बेचने की कोशिश को नाकाम कर दिया और तगाड़े को हिरासत में ले लिया. आरोपी के खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)