Loudspeaker Row: महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद के मद्देनजर मीरा-भयंदर वसई-विरार (एमबीवीवी) पुलिस ने अपने कमिश्नरी क्षेत्र के तहत धार्मिक स्थलों के वास्ते लाउडस्पीकर के लिए 200 से अधिक लाइसेंस जारी किये हैं. महाराष्ट्र के एमबीवीवी कमिश्नरेट (आयुक्तालय) के दायरे में ठाणे से लेकर पालघर जिले तक का क्षेत्र आता है. ठाणे में मीरा-भयंदर है, तो पालघर में वसई-विरार स्थित है। एमबीवीवी के न्यायिक क्षेत्र में कुल 999 धार्मिक स्थल हैं.
एक अधिकारी ने बताया कि 722 मंदिरों में से 22 को लाइसेंस दिये गये हैं जबकि 75 मस्जिदों में से 64 को लाइसेंस जारी किये गये हैं. उन्होंने बताया कि 202 में से 132 मदरसों को लाउडस्पीकर की अनुमति दी गई है. उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर पुलिस ने धार्मिक स्थलों को 218 लाइसेंस जारी किये हैं. यह भी पढ़े: Loudspeaker Row: संजय राउत बोले- पूरे विवाद के पीछे बीजेपी का हाथ, वे राज ठाकरे को इस्तेमाल कर रहे हैं
अधिकारी ने बताया कि दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 149 (संज्ञेय अपराध रोकथाम) के तहत 105 लोगों को नोटिस जारी किये गये हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)