Maharashtra: पालघर के रसायन संयंत्र में गैस का रिसाव होने से एक मजदूर की मौत, चार अस्पताल में भर्ती
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

पालघर, 4 सितंबर : महाराष्ट्र में पालघर जिले के तारापुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक रसायन संयंत्र में रविवार सुबह जहरीली गैस का रिसाव होने से एक मजदूर की मौत हो गई और चार अन्य को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि हादसा सुबह करीब सात बजे दवा उत्पादन करने वाली कंपनी के संयंत्र में हुआ. उन्होंने बताया कि गैस रिसाव के बाद संयंत्र में मौजूद कर्मचारियों ने चक्कर आने और अन्य परेशानियों की शिकायत की. यह भी पढ़ें : Karnatak: लिंगायत मठ के संत ने यौनाचार के आरोप को साजिश का हिस्सा बताया

अधिकारी ने बताया कि एक मजदूर की मौत हो गई जिसकी पहचान 22 वर्षीय भगवत चौपाल के रूप में हुई है. उन्होंने कहा कि चार अन्य को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. कदम ने बताया कि घटना के बाद मामले की जांच करने के लिए औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य निदेशालय के अधिकारी, कारखाना निरीक्षक के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.