Thane Building Collapse: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में शुक्रवार को एक फ्लैट की छत का हिस्सा गिरने से 46 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई और उसकी चार बेटियां घायल हो गई.एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के अधिकारी ने बताया कि घटना उत्तान कस्बे के पाटन बंदर इलाके में तड़के चार बजकर करीब 15 मिनट पर हुई.
उन्होंने बताया कि फ्लैट की छत का एक हिस्सा गिरने से सुनीता बर्गीज नामक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 12 से 25 साल उम्र की उसकी चार बेटियां घायल हो गईं. अधिकारी ने बताया कि मीरा भयंदर नगर निगम (एमबीएमसी) ने मलबा हटाया और घायलों को बचाया. यह भी पढ़े: Mumbai Building Collapse Update: मुंबई के घाटकोपर में बिल्डिंग हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन ख़त्म, मलबे में दबे दोनों की मौत; शव बरामद- Video
उन्होंने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और दुर्घटना में हुई मौत का मामला दर्ज किया गया है. अधिकारी के मुताबिक स्थानीय पुलिस और नगर निकाय के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)