Maharashtra: रायगढ़ में देसी बम में विस्फोट हो जाने पर एक व्यक्ति की मौत, दो अन्य घायल

महाराष्ट्र में रायगढ़ जिले के मानगांव में एक देसी बम में विस्फोट हो जाने पर 40 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसने उसे खुद बनाया था. साथ ही, घटना में उसकी पत्नी और 10 वर्षीय बेटा घायल हो गया. पुलिस ने यह जानकारी दी.

प्रतिकात्मका तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अलीबाग (महाराष्ट्र), 25 नवंबर : महाराष्ट्र (Maharashtra) में रायगढ़ जिले के मानगांव में एक देसी बम में विस्फोट हो जाने पर 40 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसने उसे खुद बनाया था. साथ ही, घटना में उसकी पत्नी और 10 वर्षीय बेटा घायल हो गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को हुए विस्फोट के बाद पुलिस ने मानगांव के मशीद वाडी तालुका में धमानी नदी के पास से 25 देसी बम बरामद किए हैं.

उन्होंने बताया कि कथित तौर पर इनका इस्तेमाल मछलियों और सूअरों को मारने के लिए किया जाता है. पुलिस के अनुसार घटना में संदेश चौहान की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और बेटा घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए पनवेल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह भी पढ़ें : दिल्ली हाईकोर्ट ने सलमान खुर्शीद की किताब पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका खारिज की

उन्होंने बताया कि व्यक्ति ने फॉस्फोरस, कील और पत्थरों का इस्तेमाल कर विस्फोटक बनाया था. उन्होंने बताया कि पुलिस ने कच्चा माल जब्त कर लिया है. इस संबंध में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और विस्फोटक निषेध अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Share Now

\