Maharashtra Suicide Case: नाबालिग लड़की ने की आत्महत्या, धमकाने और उकसाने के आरोप में रिश्तेदार गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर

छत्रपति संभाजीनगर, 12 जून : महाराष्ट्र के धाराशिव जिले में एक महिला कांस्टेबल की 15 वर्षीय बेटी ने दूर के एक रिश्तेदार द्वारा परेशान किये जाने और बदनाम करने की धमकी देने के बाद कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि 31 मई को हुई इस घटना की जांच के बाद मंगलवार को 20 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया, जिसकी पहचान ओंकार कांबले के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, ओंकार के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और धमकाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस ने बताया कि लड़की धाराशिव के तुलजापुर इलाके में पुलिस क्वार्टर में अपनी मां के साथ रहती थी और वह अक्सर अपनी मौसी (मां की बहन) के काकंबरा स्थित घर जाया करती ती थी तथा आरोपी को जानती थी. आरोपी, नाबालिग लड़की के मामा के परिवार से था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़की की मौसी उसे अपने घर बुलाती थी और आरोपी से बात कराती थी. अधिकारी ने बताया कि 31 मई को जब लड़की बाजार से घर लौट रही थी, तब आरोपी ने उसे रोककर कहा कि वह तुलजापुर का ‘डॉन’ है और उसे वह पसंद है. यह भी पढने : मैनपुरी में 11 साल की लड़की के साथ बलात्कार, घटना का वीडियो इंटरनेट पर डाला

उन्होंने बताया कि आरोपी ने लड़की से कहा कि वह उसके साथ उसकी गाड़ी में चले, नहीं तो वह उसे बदनाम कर देगा और ओंकार ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी.पुलिस के मुताबिक, इस घटना के बाद नाबालिग की मां ने आरोपी को फटकार लगायी थी. अधिकारी ने बताया कि एक जून को ड्यूटी से लौटने के बाद कांस्टेबल ने अपनी बेटी को घर में लगे पंखे से फंदे पर लटका हुआ पाया था. इसके बाद तुलजापुर पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया था. अधिकारी ने बताया कि जांच के बाद पुलिस ने कांबले और लड़की की मौसी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.