महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे को ‘‘स्ट्रोक’’ आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया
Dhananjay Munde (Photo Credits: Facebook)

मुंबई, 13 अप्रैल : महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे (Dhananjay Munde) को मंगलवार को ‘‘स्ट्रोक’’ आने के बाद शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के करीबी सूत्रों ने यह जानकारी दी.

सूत्रों ने बताया, ‘‘उन्होंने दिन में अपना काम दिनचर्या के अनुसार किया. शाम को जब वह यहां अपने निजी आवास पर थे, तो उन्हें बेचैनी महसूस हुई और फिर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.’’ यह भी पढ़ें : भाजपा ने बंगाल के राज्यपाल पर ‘निष्क्रियता’ का आरोप लगाया, राजभवन के बाहर प्रदर्शन किया

सूत्रों ने कहा कि मुंडे की अब तक की जांच रिपोर्ट सामान्य रही है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मुंडे से अस्पताल में मुलाकात की.