देश की खबरें | महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मुंबई, 20 जुलाई महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख ने सोमवार को खुद के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि करते हुए खुद को पृथक करने की जानकारी दी।

राज्य के कपड़ा मंत्री ने कहा कि उनमें संक्रमण के लक्षण नहीं है और उन्होंने उनके संपर्क के आए लोगों से अपनी जांच कराने की अपील की।

यह भी पढ़े | सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा- स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन COVID-19 को मात देने में हुए कामयाब, आज से लौटेंगे काम पर.

शेख ने ट्वीट किया, ‘‘मैं सूचित करता हूं कि मैं कोविड-19 से संक्रमित पाया गया हूं। मुझमें अभी संक्रमण के लक्षण नहीं है और मैंने स्वयं को पृथक-वास में रखा है। मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से मैं अनुरोध करता हूं कि वे अपनी जांच कराएं।’’

मुंबई की मलाड-पश्चिम सीट से कांग्रेस विधायक शेख ने कहा कि वह घर से काम करना जारी रखेंगे।

यह भी पढ़े | मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, mbose.in पर करें चेक: 20 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

शेख उद्धव ठाकरे सरकार के चौथे मंत्री हैं, जो संक्रमित पाए गए हैं।

इससे पहले राज्य के मंत्री जितेंद्र आव्हाड, अशोक चव्हाण और धनंजय मुंडे भी संक्रमित पाए गए थे। उपचार के बाद वे संक्रमण मुक्त हो गए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)